बूंदी। स्वामी राघवानंद सरस्वती स्मृति संस्थान तलवास जिला बूंदी के संरक्षक एन.के. तिवारी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के 11हजार रूपये आर्थिक सहयोग से 51 फलदार पौधे क्रय कर 25 व्यक्तियों को वितरण संस्थान द्वारा सादा समारोह में किया। पौधों का वितरण कृषि कार्य करने वाले किसानों को अपने खेत पर पौधा लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने पर दिये गये। संरक्षक एन.के.तिवारी ने विडियों कॉल कर सभी को शुभकामनाएं दी। संरक्षक तिवारी ने बताया कि जो भी किसान अच्छी परवरिश कर पौधे को सुरक्षित रखेगे उनमे से तीन किसानो को स्वामीजी की पूण्यतिथि पर सम्मानित किया जावेगा। स्वामी राघवानंद सरस्वती स्मृति संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल रामाधारी एवं कोषाध्यक्ष रामकिशन शर्मा नें दीप प्रजल्वित कर समारोह का प्रारंभ किया। संस्थान के सचिव मूलचंद शर्मा, सदस्य राधेश्याम शर्मा, उर्मिला शर्मा, सहित सत्येन्द्र शर्मा, शिवराज सिंह सोंलकी, कजोड पुरी, मुकेश सैनी, नारायण सिंह हाडा, नरेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, लोकेश बावरियां, भगवत प्रसाद गोस्वामी, राम शर्मा, योगेन्द्र जोशी, गौरव बावरियां, राजू चंदेल सहित अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पौधे वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ।