सांगोद, सांगोद से मक्का मदीना की हज यात्रा पर गए मुस्लिमजनों के सांगोद लौटने पर इस्तकबादल किया गया। कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि हज के सफर से आए हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्जा, हाजी मोहम्मद मुश्ताकमिर्जा, मोहम्मद सिराज बेग, हाजी मोहम्मद उस्मान बेग, हाजी अजमुददीन का फूल माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। मक्का मदीना के सफर से आए हाजियों ने नमाज, टोपी, खजूर व आबे जमजम का पानी सभी में वितरित किया। हाजियों ने देश में सौहार्द भाईचारा वह सहयोग की भावना के साथ ख़ुशहाली बनी रहे इसकी दुआ की। इस मौके पर खेलदार यूथ क्लब के देहात अध्यक्ष आदिल मिर्जा, उस्मान बेग, अफसार ठेकेदार, मोहम्मद अजहर खान मिर्जा, फुरकान बेग, मोहम्मद शाकीर ठेकेदार, तनसीफ पायलेट, सलीम अंसारी आदि मौजूद रहे।