राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाया गुरु वंदन कार्यक्रम केशोरायपाटन
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा केशोरायपाटन में गुरु वंदन कार्यक्रम उप शाखा अध्यक्ष अंकित गौत्तम की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशोरायपाटन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अनिल सांमरिया एवं जिला प्रभारी रामस्वरूप नगर रहे। प्रभारी के द्वारा बताया गया कि आधुनिक युग में एक शिक्षक को छात्र के साथ मित्रवत व्यवहार से उसकी मानसिक एवं शारीरिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य करवाना चाहिए। जिला अध्यक्ष सामरिया ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को हमारे देश की संस्कृति एवं देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले देशभक्तों के बारे में व्यवहारिक ज्ञान दिया जाना चाहिए । नवीन मूंदड़ा ने गुरु शब्द का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु हमें अंधकार से उजाले की ओर लेकर जाता है। इस प्रकार सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए शिक्षा को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उप शाखा अध्यक्ष अंकित गौतम एवं जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल मेघवाल ने पर्यावरण को बचाने में शिक्षकों की महती भूमिका के बारे में बताया।कार्यक्रम में नवीन जी मूंदड़ा सुखवीर सिंह कराड गजेंद्र मेघवाल रामस्वरूप मालव अमरलाल कराड गोपाल मेहरा योगेंद्र शर्मा विजय मिलिंद राजेंद्र शर्मा क्षितिज नामा युवराज शर्मा धनराज शर्मा अशोक नगर नंदकिशोर मेघवाल नवीन ईनाणी जितेंद्र , गिरीराज यादव आदि उपस्थित रहे।