इटावा

झरेर केथुदा चंबल नदी में पुलिया पर एक फीट से अधिक पानी की आवक होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हे। ऐसे में जरा सी चूक किसी बड़े हादसे में घटित हो सकती है। हालाकि पुलिया पर पानी आने के बाद केथुडा की और से पुलिस ने वाहनों का आवागमन रुकवा दिया लेकिन सवाई माधोपुर की ओर से लोग नदी पार कर रहे हे। जबकि यह रपट की बनी पुलिया कई जगह से जर्जर है। लेकिन लोग बेखौफ होकर वाहन  निकाल रहे हे।