भैंसरोडगढ़ में विद्या भारती विद्यालय श्रीराम बाल विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि कंवरलाल मालव ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ईश्वर से भी महान है। गुरु ही है जो हमें ईश्वर से साक्षात कराते है। गुरु हमें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाते है। गुरु स्वयं तपता है और शिष्य को निखारता है।
वरिष्ठ आचार्य गोविंद सोनी ने कहा कि गुरु की शिष्य के प्रति जो प्रमुख जिम्मेदारी है उसे ईमानदारी से निभानी चाहिए। ट्विंकल जाट ने गुरु के प्रति विचार प्रकट किए। उत्सव जयंती प्रमुख सीमा गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सभी गुरुजनों और सेवक सेविकाओं का तिलक लगा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया