रावतभाटा. चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी की तीसरी बार जीत के लिए विजय संकल्प संपूर्ण होने पर विजयी पैदल यात्रा निकाली जा रही है। गोरक्षा कमांडो फोर्स के जिलाध्यक्ष एवं जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद जाट ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे पैदल यात्रा गणेश मंदिर से शुरू हुई, जो सिनेमा चौराहा, इंडिया गेट, विक्रमनगर, सेटलडैम से होते हुए श्रीदेवनारायण मंदिर परिसर मेहंदी का छापर बहेलिया पहुंची। जहां शाम 5 बजे से प्रसादी का आयोजन हुआ।