मंगलवार रात्रि से शुरू हुए तीन दिवसीय 72 घंटे के अखंड कीर्तन शंभू ओंकारा का शनिवार को महाआरती के साथ समापन हो गया। समापन के अवसर पर शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल के सदस्य एक पोशाक में नजर आए। जहां महिलाएं लहरिए की साड़ी में नजर आई तो वहीं पुरुष केसरिया कुढ़ते व सफेद पजामें में नजर आए, समापन के अवसर पर छोटी काशी बूंदी भक्तिमय दिखी ओर शंभू ओंकारा के स्वरों से गूंज उठी। इस अवसर पर शहर के लंकागेट स्थित वैद्यनाथ महादेव का कमल के फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया।

शिव कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया की विश्व कल्याण व वैश्विक शांति के साथ साथ जिले में अच्छी वर्षा की कामना के लिए वैधनाथ महादेव पर 72 घंटे के अखंड कीर्तन 'शंभू ओंकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी' का आयोजन विगत 60 वर्षों से चला आ रहा है । इसी क्रम में शिव कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल के तत्वाधान में 61 वें शंभू ओमकारा अविनाशी गंगाधर कैलाश अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसकी पूर्णाहुति शुक्रवार रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ हो गई। अखंड कीर्तन के लिए मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया तो वहीं वैद्यनाथ महादेव का कमल के फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया।