दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी बनने के बाद पहली बार बूंदी पहुंचने पर दत्ता का हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन
देवपुरा आनंदी रिजॉर्ट में आयोजित हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम
देवपुरा आनंदी रिजॉर्ट में आयोजित हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम
बूंदी। शहर के देवपुरा स्थित आनंदी रिजॉर्ट में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता के पुनः दूसरी बार ओएसडी नियुक्त होने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। ओएसडी दत्ता का बूंदी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और समर्थको ने पूर्व सभापति महावीर मोदी और भाजपा नेता महावीर जैन की अगुवाई में आतिशबाजी और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। ब्राह्मण नेता संजय शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दत्ता का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया । अभिनंदन कार्यक्रम में सभी समाजों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, शिक्षक संघ, नर्सेज एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, भारतीय मजदूर संघ, राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों, विधि प्रकोष्ठ, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, प्रॉपर्टी व्यवसायियों ने दत्ता का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
मेरी कर्मस्थली रही बून्दी में मिला हमेशा स्नेह
दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बूंदी शहर से मेरा बहुत पुराना संबंध है यहां के नागरिकों का मुझे हमेशा स्नेह मिलता रहता है। बहुत समय तक मेरी कर्म स्थली भी बूंदी ही रही है। उन्होंने कहा कि शहर की जो भी समस्या है उनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। बूंदी एक पर्यटन नगरी है जिसका देश-विदेश में नाम विख्यात है। इस दौरान शाब्दिक स्वागत पूर्व सभापति महावीर मोदी ने किया तथा संचालन पूर्व पार्षद राजेश शेरगढ़िया व कवि भूपेंद्र राठौर ने किया। दत्ता का सम्मान करने के लिए जिले भर से कार्यकर्ता और समर्थक बूंदी पहुंचे।
मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान राजकुमार श्रंगी, राधेश्याम गुर्जर, नूपुर मालव, भरत शर्मा, मोजी नुवाल, नीरज पांडे, सुरेश नागर, रवि जैन, योगेंद्र जैन, सत्यनारायण शर्मा बालिता, मानस जैन, नीरज पुरोहित, कौशल त्रिवेदी, शिवराज खींची, तुषार पारीक, गौरव वर्मा, जसविंदर सिंह, रवि शर्मा, संजय भूटानी, मनोज मंडोवरा, पवन बैरागी, अंकुर गौतम, लोकेश दाधीच महेंद्र ढोई, रामस्वरूप नरेडा, अनिल चतुर्वेदी, महावीर खंगार, अजय त्यागी, प्रदीप श्रीमाल, चित्रांश तारवान, मोहन कराड सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहें।