प्रदेश में बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने के मामले पर सियासत गरमा गई है. पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. शनिवार को विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को आम जनता के हितों पर कुठाराघात बताया तो सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ चुनावी घोषणा के कारण छूट दी थी.प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा बिल में बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में एक बार फिर फ्यूल सरचार्ज की वसूली शुरू हो गई है. डिस्कॉम ने अभी 200 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं को मिल रही छूट बंद कर दी है. डिस्कॉम के इस फैसले के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए. कांग्रेस ने डिस्कॉम के इस फैसले को आम आदमी के हितों पर कुठाराघात बताया तो सत्ता पक्ष ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ चुनावी घोषणा के कारण एक वर्ष के लिए छूट दी थी. हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है. प्रदेश में बिजली आपूर्ति की मांग के अनुपात में उत्पादन कर जनता को फ्यूल सरचार्ज जैसे अतिरिक्त शुल्क में छूट देंगे.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं