आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सत्तारूढ़ तेदेपा और उसके सहयोगियों की शिकायत की।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

रेड्डी ने आरोप लगाया कि एक महीने में 31 लोगों की हत्या कर दी गई। हिंसा और हमलों की 1,050 से अधिक घटनाएं हुई हैं। उन्होंने चुनाव के बाद हुई हिंसक घटनाओं की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध किया।

पीएम और राष्ट्रपति से मांगा मुलाकात का समय

इस बीच जगन ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'वाईएसआरसीपी 24 जुलाई को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा गया है, ताकि उन्हें राज्य में 'बिगड़ती' कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया जा सके।'