महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिक दलों ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मोर्चाबंदी और रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से बैठकों का दौर तेज हो गया है। वहीँ, लोकसभा चुनाव में केवल एक सांसद चुने जाने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है। इन सभी घटनाक्रमों के बीच शरद पवार और अजित पवार के साथ आने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले साल विभाजित हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के फिर से एक होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर है कि अजित पवार एक बार फिर घर वापसी कर सकते हैं। दरअसल, अजित पवार के चाचा शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। जिससे इन अटकलों को बल मिल गया है।महाराष्ट्र के एनसीपी (शरद पवार) अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार की उनकी पार्टी में वापसी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने दोहराया कि सीनियर पवार की एनसीपी उन लोगों को महत्व देगी जो कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। पाटिल का बयान एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की बुधवार की टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है, जिमसें उन्होंने कहा था कि उनके घर के दरवाजे परिवार के लिए खुले रहेंगे, लेकिन पार्टी में किसी की वापसी के बारे में पार्टी नेता फैसला करेंगे। महाराष्ट्र के बीजेपी नेता प्रविण दरेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। उसी कड़ी में अजित पवार गुट के लोग शरद पवार के गुट मे जा रहे हैं। अगर अजित दादा भी चाचा शरद पवार से हाथ मिलाते हैं तो जाहिर तौर पर इससे विपक्ष की ताकत बढ़ेगी।