ओ.सी.डी. नामक मानसिक रोग के विषय में जन जागृति फैलाने के लिए अफिनिटी हॉस्पिटल, तलवंडी चौराहा, कोटा द्वारा रविवार दिनांक 21 जुलाई को एक वर्कशॉप का आयोजन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। डॉ. नीना विजयवर्गीय, मनोचिकित्सक एवं काउंसलर, एमबीबीएस, डीपीएम (साइकेट्री),एमआईपीएस, ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली वर्कशॉप का उद्देश्य आमजन में ओ.सी.डी. के प्रति जागरुकता फैलाना, समझ बढ़ाना एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। जिसके लिए विशेषज्ञों की टीम लोगों को मोटिवेट करेगी, उनके मन की जिज्ञासाओं को शांत करेगी और उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों में छुपी उनकी मनोस्थिति को जानकर उसका समाधान करेगी। इस वर्कशॉप में ओ.सी.डी., इसके लक्षण, इससे जुड़ी मिथ्या एवं तथ्य, निदान, कारण आदि के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही वर्तमान परिवेश में बढ़ते तनाव को कम करने, जिंदगी को खुशनुमा बनाने आदि के टिप्स दिए जाएंगे। यह वर्कशॉप सभी वर्गों के लिए लाभदायक रहेगी जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी भाग ले सकते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं