अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच का सतरंगी फुहार कार्यक्रम सम्पन्न 

अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच द्वारा रिवर फ्रंट स्थित वाटर पार्क पर सतरंगी फुहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने रेन डांस, स्लाइड्स और कईं तरह के गेम्स का आनंद लिया। संरक्षिका शिखा गुप्ता ने कहा कि संस्था में सामाजिक कार्य के अलावा इस तरह के आयोजन महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार कर देते हैं। सचिव पूजा मित्तल ने बताया कि विभिन्न गेम्स में श्रद्धा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अनीता गोयल, शिल्पी, लतिका गर्ग, सुषमा बंसल, अलका अग्रवाल, खुशबू ने पुरस्कार जीते। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स नूपुर अग्रवाल, अनुप्रिया बंसल, नीतिका गोयल, श्वेता गोयल, निधि गोयल, अल्का अग्रवाल, संगीता रुंगटा समेत विभिन्न महिलाएं उपस्थित रहीं।