नई दिल्ली। खगोलविद वैज्ञानिकों ने शुक्र ग्रह (Venus) पर फॉस्फीन गैस का पता लगाकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर ली है। इसी के साथ फॉस्फीन का पता चलने से शुक्र पर जीवन के होने की संभावना बढ़ गई है।

इसी हफ्ते रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की राष्ट्रीय खगोल विज्ञान बैठक 2023 में बोलते हुए, ब्रिटेन की कार्डिफ यूनिवर्सिटी की जेन ग्रीव्स ने शुक्र ग्रह के वायुमंडल में पहले से कहीं ज्यादा फॉस्फीन की खोज का खुलासा किया।