लाडपुरा करबला थाना कोतवाली में के वार्ड नं 36 में रात 3:30 बजे गिरा मकान का प्लास्टर गिर गया जिसमे एक महिला घायल हो गई मकान मालिक समीर ने बताया कि करीब 3 महीने पहले प्रशासन और यूआईटी और महापौर सभी को ज्ञापन के माध्यम से चेताया गया था परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ऐसे ही करीब 30 40 मकान श्रृतिग्रस्त हो रहे है और बरसात का मौसम चल रहा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है पर अभी तक किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली