जानी मानी कंपनी HMD ने HMD Skyline अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में आपको लूमिया 920 जैसा डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच की स्क्रीन 108MP का मैन कैमरा और 4600mAh की बैटरी दी है। यहां हम आपको इस फोन से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली फिनिश कंपनी HMD ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Skyline लॉन्च किया है। यह डिवाइस आपको क्लासिक लूमिया 920 की याद दिलाने वाली है, क्योंकि इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस बहुत हद तक समान है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4,600mAh की बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6.55-इंच की स्क्रीन, 108MP का मैन कैमरा और 12GB रैम की सुविधा मिलती है। आइये इस डिवाइस के बाकी खास फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

HMD Skyline की कीमत

  • HMD स्काईलाइन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 399 यानी लगभग 36,000 रुपये से शुरू होती है।
  • वहीं इसके 12GB + 256GB वर्जन की कीमत EUR 499 यानी लगभग 45,000 रुपये रखी गई है।
  • इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन नियॉन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक कलरवे में पेश किया गया है।
  • HMD स्काईलाइन के साथ मरम्मत की क्षमता को प्राथमिकता देता है।
  • यह 'जनरेशन 2 रिपेयरेबिलिटी' डिजाइन यूजर को iFixit की सेल्फ-रिपेयर किट का उपयोग करके आसानी से स्क्रीन को बदलने की अनुमति देता है, जिससे फ़ोन की उम्र बढ़ जाती है और ई-कचरा कम हो जाता है।
  •