Google की बहुत सी सेवाएं है जो अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता है। Google Maps एक नेविगेशन ऐप है जो आपको रास्ता दिखाने का काम करता है। अच्छी बात ये हैं कि अब इसमें आप लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। यहां हम आपको लोकेशन शेयर करने के इस तरीके के बारे में पूरी तरह से गाइड करेंगे।

Google Maps दुनिया भर में अनगिनत यूजर्स के लिए एक भरोसेमंद नेविगेशन ऐप है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जो इसकी फंक्शनालिटी को और बेहतर बनाता है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

इससे वे आपके रीयल-टाइम लोकेशन के बारे में अपडेट रह सकते हैं। ये फीचर लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप की तरह काम करता है और Google Maps लोकेशन शेयरिंग पर बारीक कंट्रोल देता है। आइये इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google Maps लाइव लोकेशन शेयर

  • सबसे पहले अपने फोन पर Google Maps ऐप खोलें ।
  • अब ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें।
  • इसके बाद 'लोकेशन शेयरिंग' और फिर 'शेयर लोकेशन' चुनें।
  • अब शेयरिंग की अवधि चुनें और उन लोगों को चुनें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं।
  • शेयरिंग रोकने के लिए, Maps खोलें, 'शेयरिंग विथ लिंक' और फिर 'Stop' पर टैप करें।