भारत में ऑनर सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को शामिल किया गया है। इन सीरीज के डिवाइस में 50MP कैमरा और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5200mAh की बैटरी मिलती है। यहां हम इस डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर अपने कस्टमर्स के लिए भारत में नई सीरीज Honor 200 को लॉन्च किया है। Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया था। 18 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से फोन को लॉन्च किया गया ।

फीचर्स की बात करें तो फोन 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Android 14-आधारित MagicOS 8.0, 5,200mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में डुअल फ्रंट कैमरा मॉड्यूल भी है और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor 200 5G सीरीज की कीमत 

  • भारत में Honor 200 5G को 8GB + 256GB और 12GB + 512GB विकल्प में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो
  • इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है।
  • वहींं इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है।
  • Honor 200 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।

कलर ऑप्शन और ऑफर्स

  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Honor 200 5G को ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर में पेश किया गया है।
  • वहीं Honor 200 Pro 5G ब्लैक और ओसियन स्यान शेड में उपलब्ध है।
  • ये फोन देश में 20 जुलाई को रात 12 बजे IST से कंपनी की वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर सेल के लिए जाएगा।
  • कंपनी ने 20 जुलाई और 21 जुलाई को Amazon Prime Day सेल के दौरान Honor 200 5G सीरीज हैंडसेट की खरीद पर विशेष ऑफर की भी घोषणा की।
  • इस दौरान ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले कस्टमर्स 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं