बून्दी। तहसील के पास गणेशबाग देवपुरा स्थित राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में आज रोटरी क्लब के ऋतुकालीन वृक्षारोपण एवं एक पेड़ मांँ के नाम योजना के अंतर्गत 201 पौधों का रोपण किया गया। यह विद्यालय सन् 2007 में केवल एक तिबारी में संचालित था तब से ही रोटरी क्लब बून्दी द्वारा गोद लिया हुआ है पिछले सत्रों में विद्यालय परिसर की चारदीवारी के अंदर अनेक बार क्लब द्वारा पौधारोपण किया गया है जो नियमित देखभाल के फलस्वरूप आज चारों तरफ वृक्षों का रूप ले चुके हैं। समय-समय पर विद्यालय की मांग पर क्लब ने कंप्यूटर इक्विपमेंट, प्रोजेक्टर की स्थापना, स्वच्छता किट वितरण एवं शौचालय निर्माण करवाया गया है, इसके अलावा एक विशेष हैंड वॉश सिस्टम क्लब द्वारा स्थापित किया गया है जो शिक्षा विभाग में आज भी सर्व सराहनीय एव अनुकरणीय माना जाता है। चालू सत्र में भी क्लब द्वारा विद्यालय के रंग-रोगन, शौचालय की टिनशेड हटाकर आरसीसी की छत एवं पौधों की सुरक्षा हेतु जाली लगाने का कार्य भी हाथ में लिया गया है। क्लब के संयुक्त सचिव चन्द्रभानु लाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीईओ राजेन्द्र व्यास के सानिध्य में प्रेसिडेंट महेश पाटोदी, सचिव सुरेश जागेटिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऋतुराज दाधीच, ध्रुव व्यास, महेन्द्र जैन, चन्द्रप्रकाश सेठी, हाशम भाई, राजेन्द्र भारद्वाज, राकेश सुवालका, असरार अंसारी, विश्वनाथ श्रृंगी, जुनैद अख्तर, सहित कईं रोटेरियन की मौजूदगी एवं विद्यालय के संस्था-प्रधान नृपेन्द्र सिंह हाड़ा, ब्रह्मदत्त गौतम, शिवराज शर्मा, रितेश जैन, रवि गौतम सहित वन्यजीव प्रेमी विट्ठल सनाढ़य, वृक्ष-मित्र खेमराज मीणा सम्मिलित रहे।