बून्दी। शहर में सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर धमकी देकर वसूली करने के प्रयास के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने से पहले आरोपियों को पैदल परेड कराई गई। 15 जुलाई को सर्राफा व्यापारी अनिकेत गर्ग के उपर खोजा गेट रोड पर इसाक मोहम्मद ने लूट व जान लेवा हमले की योजना के तहत सलीम पच्चीस व अन्य 4-5 लोगों के साथ मिलकर डण्डो व सरियो से जानलेवा हमला किया था।  उक्त मामले में कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में सलिंप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  पुलिस ने बताया कि आरोपी इशाक मोहम्मद व सलीम उर्फ पच्चीस हिस्ट्रीशीटर्स और हार्डकोर अपराधी है। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त था। मुकदमें गिरफ्तार पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश करते समय थाना कोतवाली से सर्किट हाउस, गोपाल सिंह प्लाजा, बस स्टेण्ड, अदालत बूंदी तक पैदल परेड करवाई गई। न्यायालय से 4 आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है एवं 1 आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है, अनुसंधान जारी है। 

इन्हे किया गिरफ्तार
इशाक मोहम्मद पुत्र रसूल मोहम्मद उम्र 63वर्ष निवासी मंडोवरा के मकान के पीछे मोडी पाडा बून्दी हाल म.नं. 73 विनायक नगर ग्राण्ट परमेश्वरी होटल के पास बून्दी, सलीम उर्फ सलीम पच्चीस पुत्र स्व. शहीद मोहम्मद उम्र 31वर्ष निवासी संगम टाकीज के पीछे, बाईपास रोड़ मुल्तानी मोहल्ला बून्दी, रविशंकर उर्फ रवि भट्टा पुत्र शांति लाल उम्र 21वर्ष निवासी ग्राम गुढामंगडू थाना रायथल जिला बून्दी हाल निवासी गेट नं. 06 रजतगृह नैनवां रोड़ बून्दी, राहुल कुमार जावा पुत्र विनोद कुमार जावा उम्र 21वर्ष निवासी गैस गोदाम के पास गेट नं. 6 इन्द्रा कोलोनी बून्दी, समीर खान उर्फ हनुमान पुत्र अब्दुल रसीद उम्र 21वर्ष निवासी मदरसा के पास महावीर कोलोनी बून्दी को गिरफ्तार किया है।