सुल्तानपुर. नगर मे सरपंच संघ द्वारा विकास अधिकारी मुकेश स्वर्णकार को ज्ञापन सोंपकर टेंडर प्रक्रिया में जबरदस्ती हंगामा करने का आरोप लगाया। इस मोके पर सरपंच कपिल मीणा,निरंजन मीणा और नन्दलाल आदि ने बताया कि पंचायत समिति सुल्तानपुर की वर्ष 2024-25 की सामग्री निविदा के लिए हार्ड कापी जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जुलाई दोपहर 12 बजे तक थी, जो भी निविदादाता पंचायतो में कॉपी जमा कराने आया,उसकी समयानुसार कापी जमा की गई और कनि०सहायक तथा ग्राम विकास अधिकारी निर्धारित समय तक ग्राम पंचायत में उपस्थित थे। लेकिन अंतिम दिन कुछ व्यक्तियों द्वारा पंचायत समिति सुल्तानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में जाकर हंगामा किया और ठेकेदारों से पूल करने की नियत से दबाब बनाया गया ऐसे में कुछ व्यक्ति पंचायतों पर भी अनावश्यक दबाब बनाने के लिए ग्राम पचायतों में पहुंचे और गलत शिकायत की है ।ऐसे में आरोप निराधार है। वहीँ मामले को लेकर विकास अधिकारी द्वारा बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से की जाती है। यह ग्राम पंचायतो में ही होनी है सुबह शिकायत आई थी इसकी जांच करवा ली जायेगी ।सरपंच संघ ने भी इसे निराधार बताया है।इस मोके पर सरपंच जीतेन्द्र मेघवाल ,सरपंच प्रतिनिधि भीमराज मीणा, ,सरपंच सत्यनारायण बेरवा ,नीरज नागर ,महावीर गोतम आदि मोजूद थे