सैमसंग ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया बजट फोन लॉन्च किया है जिसे Samsung Galaxy M35 5G नाम दिया गया है। इस फोन की कीमत 16000 रुपये से कम है। वहीं पिछले हफ्ते Nothing ने अपने सब ब्रांड्स CMF का पहला फोन पेश किया है। यहां हम जानेंगे कि इन दोनों बजट फोन में कौन सा एक बेहतर ऑप्शन है
जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट बजट 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 16000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। ये डिवाइस कई मामलों में खास है, जिसमें आपको 6000mAh की बैटरी, 12GB तक रैम और 6.6 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
इस डिवाइस की सीधी टक्कर CMF Phone 1 से की जा रही है, जिसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी मिलती है। यहां हम जानेंगे कि इन दोनों बजट फोन में क्या कुछ खास मिलता है। आइये इनके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G vs CMF Phone1- कीमत
- CMF Phone 1 फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है।
- वहीं डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।
- वहीं Samsung Galaxy M35 5G की बात करें तो भारत में इसे 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
- हालांकि, आपके पास फोन की खरीदारी 15,999 रुपये में करने का मौका है। कंपनी अमेजन पर इस फोन को कम कीमत पर सेल करेगी।
- अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन को अमेजन प्राइम डे सेल पर 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा। अमेजन प्राइम डे सेल 20-21 जुलाई को लाइव होगी।