सुल्तानपुर.कस्बे में बुधवार को मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां मातमी धुनो के बीच ढोल-ताशों की धुन के साथ ताजियों का जुलूस निकाला गया। इससे पहले मंगलवार रात इस्लाम नगर इमामबाड़ा में मेहंदी की रस्म अदा की गई। जहां नमाज के बाद इमामबाड़े से निशान का जुलूस निकाला गया। बुधवार को दोनों मोहर्रमों को बाबा मानशाह वली के चौक में रखा गया । जहां मातमी धुन के साथ ताजियों का जुलूस निकाला गया।जुलूस में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर अंजुमन कमेटी सदर इरफ़ान हुसेन ने बताया कि बस स्टैण्ड पर पहुंचने पर जुलूस के दौरान लोगों ने ताजियों को प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी। बच्चों को ताजियों के नीचे से निकालकर सलामती की दुआ की गई। यहां समाजसेवियों की ओर से शर्बत की छबील लगाई गई, वहीं चाट-पकौड़ी, खिलौने, गुब्बारे चाय-पान के ठेलों पर जमकर बिक्री हुई। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रहुफ, पूर्व सरपंच मांगीलाल,पूर्व सदर अब्दुल मजीद ,सादिक मंसूरी,वार्ड पार्षद इरशाद अंसारी,जुनेद अली ,झोटोली सदर वसीम नेता आदि मौजूद थे।