विवादों के बीच दशहरे मेले के लिए आज विधिवत रूप से गणेश पूजन हुआ। कांग्रेस सरकार के समय बनी मेला समिति की ओर से ये आयोजन किया गया। गणेश पूजन में मेला समिति अध्यक्ष व कोटा उत्तर निगम की मेयर मंजू मेहरा व कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे। इस आयोजन से बीजेपी पार्षदों ने दूरी बनाए रखी। दक्षिण निगम के मेयर व मेला समिति सदस्य राजीव भारती भी पूजन में नहीं आए। राजीव भारती चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं दोनों निगमों के आयुक्त भी पूजन में नहीं पहुंचे
दशहरा मेले के पूजन में भाजपा पार्षदों ने बनाई दूरीः उत्तर निगम मेयर बोलीं- चलकर निमंत्रण देने थोड़ी जाउंगी, आयुक्त भी नहीं आए
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_2d01ae1935c5931770135fb607aa60f1.jpg)