लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी ने दूसरी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ राजस्थान में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ा. अब रिजल्ट आने और 5 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के बीच RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में उन्होंने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले RLP से कांग्रेस में गए और सांसद चुने गए उम्मेदाराम बेनीवाल पर भी हमला बोल दिया है. इधर उम्मेदाराम बेनीवाल ने पहली बार हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उम्मेदाराम ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जो कुछ कहें कह सकते हैं. मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना. जब तक हनुमान बेनीवाल के साथ रहा अच्छे तरीके से रहा और अब कांग्रेस पार्टी के साथ हूं तो कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं. उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा- हनुमान बेनीवाल जो कह रहे हैं वो उनके राजनीतिक विचार हो सकते हैं, लेकिन हमारे परिवारिक संबंध खराब नहीं हैं. व्यक्तिगत रिश्ते खराब नहीं हैं.  उम्मेदाराम बेनीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात हनुमान बेनीवाल से अक्सर होती रहती है