राजस्थान में फिर से मानसून का प्रभाव शुरू हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. मानसून के फिर से सक्रिय होने के कारण कई जिलों में फिर से बरसात देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर और अलवर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. आने वाले दिनों में फिर से झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबित मंगलवार से एक कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ व आसपास के विदर्भ क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है तथा मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है. उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 17 जुलाई को जोधपुर संभाग व 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.