सांगोद

यहां काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच केंद्र में कर्मचारियों की कमी अब दूर होगी। राज्य सरकार की ओर से यहां तीन नए लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई हैं। सोमवार को यहां इनकी नियुक्ति भी हो गई। सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रविकांत मीणा ने उनको कार्यग्रहण करने पर माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर लैब प्रभारी पुष्पदयाल मीणा, डॉ. रामस्वरूप गोचर, डॉ. मनीषा मीणा, दंत चिकित्सक डॉ. अरविंद गहलोत, नर्सिंग ऑफिसर आशीष नामा, रामभरोस मेहता, रेडियोग्राफर देवराज गोचर, नीरज गोचर आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित जांच केंद्र में मरीजो की सहूलियत को लेकर साधन-संसाधनों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन कार्मिकों की कमी से परेशानी भी होने लगी है। हाल ही में यहां सरकार की ओर से तीन नए लेब टेक्नीशियन नियुक्त किए गए थे। जिनके पदभार ग्रहण करने से मरीजों की विभिन्न जांचे समय पर हो सकेगी वही निर्धारित समय पर उन्हें रिपोर्ट भी मिल सकेगी। जिससे उन्हें बार बार अस्पताल के चक्कर काटने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।