बूंदी। गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद जिला बूंदी के नवनियुक्त और सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान एव स्नेह मिलन समारोह शहर के एक मैरिज गार्डन में डॉ. रूप सिंह जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामफूल गुर्जर संस्थापक जिकेप ने की। भगवान देवनारायण को दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी सभागियों ने बाबा कर्नल बैंसला को मौन रखकर श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। मुख्य अथिति डा.रूप सिंह ने अपने गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुए राजकीय सेवा में चयनित युवक युवतियों को बधाई दी और आगे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में समाज के 25 सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारीयों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया तथा राजकीय सेवा में नव नियुक्त 80 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश महासचिव हंसराज गुर्जर ने जयपुर में बनने जा रहे बहु उद्देश्य गुर्जर संस्थानिक भवन के कार्यविधान की पूर्ण जानकारी दी और उन्होंने सभी को एकता के साथ इस भवन में सहयोग करने के लिए आवाह्न किया। कार्यक्रम इस अवसर पर सभी ने अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष राम प्रसाद छावड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में जिकेप प्रदेश उपाध्यक्ष बी के दहिया, संभाग प्रभारी छीतर लाल कसाना, डॉ. बी. एल. गोचर कोटा, डॉ. रामकैलाश गुर्जर, करौली जिला अध्यक्ष अतर सिंह, बांरा जिला अध्यक्ष राम प्रताप गुर्जर, ललित गुर्जर झालावाड़, जिला संरक्षक अनिल तंवर, जिला संयोजक धर्मेन्द्र गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन कांगस, अम्बा लाल गुर्जर, महासचिव रतिराम गुर्जर, कोषाध्यक्ष दीपक गुर्जर, मीडिया प्रभारी भंवर लाल गुर्जर, बद्री लाल चंसदीजा, आसाराम गुर्जर, बलवीर गुर्जर, शंकर लाल मोटसर, राम प्रकाश गुर्जर, देवराज सहित जिले के सभी गुर्जर कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का अनिल तंवर जी के द्वारा आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का संचालन धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा किया गया।