अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग स्थानों से उड़ाए ट्रांसफार्मर के कॉपर और तेल
श्रीमाधोपुर
जाजोद थाना क्षेत्र इलाके में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थान पर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर में से तांबा व तेल चोरी कर अपने साथ ले गए कनिष्ट अभियंता खेड़ी हेमंत बाजिया ने बताया की सोमवार की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरो ने पहले बल्लूवाली ढाणी स्टेंड के शिव मंदिर के पास 25 केवी सिंगल फेस ट्रांसफार्मर व दूसरा ढाल्यावास टील्यावाली ढाणी के पास 16 केवी सिंगल फेस ट्रांसफार्मर का कोपर (ताम्बा)व ट्रांसफार्मर तेल चोरी कर ले गये जिसकी सूचना सुबह पड़ोसियों ने व टावर इंचार्ज ने दी सूचना पर कनिष्ट अभियंता हेमंत बाजिया, फीडर इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार व अनिल कुमार मोके पर पहुंचकर चोरी के तोड़े गए ट्रांसफार्मर की डिटेल ली तथा कनिष्ट अभियंता ने जाजोद पुलिस थाने मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई दोनो ट्रांसफार्मर कि कुल कीमत एफआईआर में एक लाख सैंतीस हज़ार रुपये बताई गई है पुलिस ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है