शहर में चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही। ताजा मामला नांता थाने इलाके में सामने आया है। यहां दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने दो मकानों में सेंघ लगाई। कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत 3 लाख के करीब जेवर चुराकर फरार हो गए। बच्चो के स्कूल से लौटने पर चोरी का पता लगा। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दी है। पीड़ित कैलाश ने बताया वो नांता इलाके में गढ़ के पास रहते है। स्कूल की वैन चलाते है। पत्नी स्कूल जाती है। पास में भाई सुरेंद्र का भी मकान है। आज दोपहर 1 बजे करीब बच्चे स्कूल से घर लौटे तो घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। बच्चों की सूचना पर मौके पर पहुंचा। पत्नी भी स्कूल से दौड़कर आई। देखा तो घर मे रखी 10 हजार की नगदी, सोने की कान की बाली, नाक की बाली, हार चांदी के पायजेब सहित अन्य जेवर गायब थे। पास में भाई सुरेंद्र के मकान से भी 5 हजार की नगदी, सोने चांदी के जेवर गायब थे। बदमाश ने बच्चों का गुल्लक भी नहीं छोड़ा। गुल्लक को तोड़कर उसमें रखी रकम को भी ले गए। चोरी की घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई। सुरेंद्र की पत्नी भी स्कूल में काम करने गई हुई थी। दोपहर में बच्चे स्कूल से आते है इसलिए मेन गेट पर ताला नहीं लगाते। कमरों के ताला लगा रहता है। घर में भैरु जी का स्थान है वहां भाला रखा हुआ था। बदमाश ने भाले से कमरों के ताले तोड़े ओर चोरी करके फरार हो गया।