डाकघर नैनवा से करोडो रुपये की राशि धोखे से हडप करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नैनवा थाना पुलिस ने नैनवा डाकघर में कर्मचारी द्वारा करोड़ों रुपए की राशि के गबन के मामले में वांछित आरोपी प्राशु जांगिड़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।आरोपी ने उपडाकघर नैनवा में संचालित खातो से FINACLE यूजर ID का प्रयोग कर सरकारी 1 करोड 66 लाख की ठग्गी की।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे चौरी नकबजनी की घटनाऔ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वृताधिकारी शंकरलाल मीणा के निकटम सुपरविजन मे पुलिस टीम ने मुखबिर व सूचना तंत्र की सहायता से प्राप्त जानकारी व अथक प्रयासों से डाकघर नैनवा से खाताधारको के खातो से 1 करोड 66 लाख रुपये हडप करने के आऱोपी प्राशू जांगिड़ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । प्रकरण का अनुंसधान शंकरलाल मीणा वृताधिकारी द्वारा किया जा रहा है । जैसा की विदित है कि गबन के प्रकरण में तिलकेश चन्द्र शर्मा अधीक्षक डाकघर टोक मंडल ने नैनवा थाने में रिपोर्ट पेश की थी ।जिस पर मु.न. 224/24 धारा 420,406,120 बी आईपीसी मे मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

वारदात का तरीका

वारदात के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि

 प्रांशु जांगिड़ नैनवा डाकघर मे सरकारी पद स्थापित था जो नैनवा डाकघर के फिनाकल यूजर ID एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुये अपने द्वारा पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाया व कई नामो से फर्जी खाते खुलवाये उपडाकघर नैनवा में संचालित खाताधारको के खाते से डाकघर खातो को बिना खाताधारक की अनुमति के फर्जी हस्ताक्षर कर बंद कर दिया एवं राशि को अपने खाते में स्थानातरित कर लिया प्रांशु ने राशि मे शेरमार्केट मे लगाया। शेरमार्केट मे पेसे लगाने से कुछ रुपये का मुनाफ होने से प्राशु ने लालच मे कुल 1 करोड 66 लाख रुपये को शेरमार्केट मे लगा दिया ।