दिल्‍ली एनसीआर सहित देश भर में मानसून का मौसम चल रहा है। July के महीने में ज्‍यादातर जगहों पर भारी बारिश भी हो रही है। अगर आपके पास Electric Car है और उसे बारिश के मौसम में चार्ज करना चाहते हैं तो ऐसा करना कितना सुरक्षित है या फिर कार को चार्ज करने पर किसी तरह का खतरा (Car Care Tips) हो सकता है। आइए जानते हैं।

 अगर आपके पास भी Electric Car है और बारिश के मौसम में उसका उपयोग करते हैं। ऐसे में सबसे ज्‍यादा समस्‍या कार को चार्ज करने को लेकर होती है। इलेक्ट्रिक कार को बारिश के दौरान चार्ज करना कितना सुरक्षित होता है और चार्ज करते समय किन बातों का ध्‍यान रखना (Car Care Tips) चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

नई है तकनीक

दुनियाभर में कुछ समय पहले तक सिर्फ पेट्रोल और डीजल कारों का उपयोग होता था। लेकिन काफी कम समय में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का चलन भी बढ़ रहा है। पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना मुश्किल होता है। बारिश के समय में इनको चार्ज करना और भी मुश्किल होता है। लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान रखकर आसानी से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जा सकता है।

कितनी हैं सुरक्षित

कोई भी कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को जब बाजार में लॉन्‍च करती है, तो उसके पहले कई चरणों में टेस्टिंग की जाती है, जिसके बाद ही बाजार में कार को लॉन्‍च किया जाता है। वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर और कनेक्‍टर को हर तरह के मौसम में बिना किसी परेशानी के काम करने के लिए बनाती हैं। इसके साथ ही इनकी क्‍वालिटी को भी काफी बेहतर रखा जाता है। ईवी चार्जर और कनेक्‍टर पूरी तरह से वाटर प्रूफ होते हैं और इसके साथ ही इन्‍हें धूल, मिट्टी, या अन्‍य किसी भी तरह के पार्टिकल से बचाने के लिए बनाते हुए खास तरह की तकनीक का उपयोग किया जाता है।

होती है दोगुनी सुरक्षा

इलेक्ट्रिक कारों में चार्जर को वाटर प्रूफ बनाने के साथ ही ऑन बोर्ड सेंसर के जरिए दोगुनी सुर‍क्षा को बढ़ाया जाता है। अगर किसी कारण से चार्जर में परेशानी आ जाए और फिर भी वह कट-ऑफ ना हो तो कार में लगे ऑन बोर्ड सेंसर पावर सप्‍लाई को तुरंत काट देते हैं, जिससे वाहन को सुरक्षित रखा जा सकता है।