आज चांद की 7 तारीख को
इमाम बाड़े चन्द्र घटा में चांदी का बूढा ताज़िया रखा गया। अकीदत
मन्दो की भारी भीड़ अपनी मन्नते मांगने ओर पूरी होने के बाद सेहरा चढ़ाने आरहे है।
मोहम्मद सईद जो पिछले 50 वर्षों से समिति बनाकर इसका संचलान करते आ रहे है।
चढ़ावे में लोग चांदी के आइटम व नारियल की मालाये लेकर आते है।