प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का किया आव्हान
बूंदी, 14 जुलाई। ऊर्जा राज्य मंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने रविवार को बूंदी के पुलिस लाइन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण किया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में एक हजार पेड़ एक साथ लगाए गए। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने परिसर में एक नलकूप लगाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड मॉं के नाम’ अभियान की बहुत अच्छी शुरूआत की हैं। इस पहल से पर्यावरण संतुलन बनेगा। साथ ही आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अच्छे और शुभ कार्य करने से पहले एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ ही उसकी सारसंभाल भी जरूरी है।