अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद शुभ आशीर्वाद सेरेमनी की रस्म निभाई गई. अंबानी परिवार के इस नए शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड, राजनेता, धर्मगुरु समेत दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुई हैं. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अंबानी परिवार के नए जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे.
वहीं, अब इस सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो मुकेश अंबानी का भी सामने आया है, जिसमें वह पीएम मोदी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी का हिस्सा बने और नए जोड़े अनंत और राधिका ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम मोदी के शामिल होने और बिजी शेड्यूल से टाइम निकालने के लिए मुकेश अंबानी ने उनका शुक्रिया किया. वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश अंबानी को कहते सुना जा सकता है कि- 'परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी. मेरे पास आपको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं. आपने अनंत-राधिका को आशीर्वाद देकर इस मोमेंट को यादगार बना दिया है. इसे कभी नहीं भूला जा सकेगा. आप अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर हमारी खुशियों में शामिल हुए. हम इसके लिए सदा आपके आभारी रहेंगे. आप इंडिया और यहां रहने वाले करोड़ों 1.45 बिलियन लोगों की जिंदगी बदल रहे हैं.'