कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के सांसद ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद अचानक उनकी IAS बेटी अंजलि बिरला चर्चा में आई थी. चर्चा अंजलि के यूपीएससी पास करने को लेकर हुई थी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह दावा किया था कि बिना परीक्षा दिए ही सांसद की बेटी ने यूपीएससी पास कर लिया. अब इस मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने FIR दर्ज की है. ध्रुव पर ये केस उनके नाम से सोशल मीडिया मंच X पर चल रहे एक पैरोडी अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को लेकर हुई है. आरोप है कि इस ट्वीट में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर झूठ फैलाया गया. हालांकि इस मामले में अभी तक ध्रुव राठी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. दरअसल सोशल मीडिया मंच एक्स पर ध्रुव राठी के नाम से चलने वाले पैरोडी अकाउंट से अंजलि बिरला के यूपीएससी क्लियर करने को लेकर बीते दिनों एक ट्वीट किया गया था. इस अकाउंट का नाम Dhruv Rathee (Parody) है और इसका हैंडल @dhruvrahtee है. इस अकाउंट के 81.4 K फॉलोअर्स हैं. पैरोडी अकाउंट के बायो में लिखा है कि यह ध्रुव राठी का फैन और पैरोडी अकाउंट है. इसका ध्रुव राठी के ओरिजनल अकाउंट से कोई संबंध नहीं है. ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी पास करने पर सवाल उठाते हुए ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया था, ‘भारत एकमात्र देश है जहां बिना परीक्षा में बैठे यूपीएससी पास कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा. ओम बिरला की बेटी ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर ली है, वह पेशे से एक मॉडल हैं. मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है.'