रावतभाटा वार्ड 4 मे समाज सेवियों ने स्कूल मे किया पौधरोपण 

रावतभाटा के वार्ड नंबर 4 के राजकीय प्राथमिक विधालय रामपुरा मोहल्ले, समाज सेवियों द्वारा पौधरोपण किया गया समाज सेवी फैज़ान शेख व उनकी टीम द्वारा 20 छायांदार पोधे पुरे स्कूल ग्राउंड मे लगाए गए और बड़े होने तक पूरी टीम ने देखभाल की जिमेदारी भी ली और कहा की वे भविष्य मे भी वे पौधा रोपण करते रहेंगे.फैज़ान शेख ने कहा की पौधा रोपण सबकी जिम्मेदारी है हम सबको अधिक से अधिक पोधे लगाना चाहिए ये हमे फल फुल व छाया सहित जीने के लिए आक्सीजन देते है सहयोग मे टीम के सभी सदस्य मौके पर रहे जिन मे तारीफ, तरुण्, परु, शाहबाज, शारुख, असलम, तोफीक, मौजूद रहे