बून्दी। आमतौर पर बच्चे अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये पार्टीयो व शापिंग के शौकिन होते हैै पर इससे हटकर शहर की बालिका विजेता हाडा ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता रामगढ टाईगर रिजर्व के दलेलपुरा नाका प्रभारी बुद्वराज सिंह हाडा की प्रेरणा से टाईगर रिजर्व के दलेलपुरा नाके पर एक मांग एक पेड अभियान के तहत 51 पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया।
इस दौरान रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व कोर के दलेलपुरा नाके पर डीसीएफ संजीव शर्मा, एसीसफ हरिसिंह हाडा, रेंजर हेमेन्द्र सिंह राजावत वन्यजीव प्रेमी पृथ्वीसिंह राजावत के मार्गदर्शन मे नाका प्रभारी बुद्ध राज सिंह हाडा की सुपुत्री विजेता हाडा ने जन्म दिवस पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए 51 अलग.अलग प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस दौरान नाका प्रभारी बुद्वराज ंिसह हाडा ने आमजन एवं सभी से अनुरोध किया कि प्रत्येक आदमी अपने छोटी सी छोटी खुशी को बड़ा एवं स्मरणीय बनाने के लिए एक पौधा प्रतिवर्ष जरूर लगाए तथा उसका छोटे बालक की तरह पोषण करें वह बड़ा होकर के आपको अपने पुत्र पुत्री के समान हर प्रकार से स्वस्थ निरोग एवं सक्षम बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगा इस वर्ष जिस तरह भीषण गर्मी एवं मौसम परिवर्तन से हमें जो देखने को मिला उसे हमें सिख सीख लेनी चाहिए एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर के पर्यावरण को पुनः स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।