राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक न्यायालय क्रम-2 के 254 प्रकरण रखे। इनमें से 185 प्रकरणों का निस्तारण समझाइश, राजीनामे से किया। तीनों पारिवारिक कोर्ट में अब तक 5800 प्रकरण लंबित है। निस्तारित प्रकरणों में से 17 प्रकरणो में अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी को फिर से सपाथ रहने के लिए राजी किया। पिछले एक माह में 25 दंपतियों को राजीनामे के आधार पर फिर से उनका घर बसाया। इनमें से 60 के दंपती का मामला भी था। जिसमें पति कोटा में और पत्नी आगरा में रह रही थी। जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से घर भेजा। बैंच संख्या -6 द्वारा बचपन के तीन दोस्तों में गलतफहमी के चलते हुए विवाद का निपटारा समझाईश से करवाया