इटावा. नगर के न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पक्षकाराें के बीच समझाइश कराकर राजीनामे के आधार पर 140 लंबित मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं पति-पत्नी के आपसी मनमुटाव के 17 प्रकरणों में सुलह करवाई है। वहीं अन्य मामलों में 10 लाख 25 हजार 300 रुपए की भरण पोषण राशि महिलाओं को दिलवाई है। इस अवसर पर एक दंपती के 15 सालों से लंबित प्रकरण का निस्तारण आपसी समझाइश से करवाकर उन्हें साथ रहने के लिए राजी किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी नीता वसीटा, अधिवक्ता रमेश बैरवा, नंदकिशोर पारेता, विकास पारेता, प्रद्युम्न शर्मा, बाबूलाल बैरवा, श्याम बैरवा, अशोक राजोरा, सुमेरसिंह, ऋषिकेश मीणा, परवेज आलम, रवि नागर, राजकुमार जैन, ताजुद्दीन, मुकेश, महावीर, श्याम भी मौजूद रहे।