कोटा. लाडपुरा ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक के साथ विश्व जनसंख्या दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान परिवार कल्याण में लाडपुरा (कैथून) ब्लॉक में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाली संस्था के चिकित्सा प्रभारीयो को भी सम्मानित किया गया। वहीं सीएचसी कैथून प्रभारी डॉ राजेश सामर को प्रथम स्थान पर आने पर एवम मंडाना सीएचसी प्रभारी डॉ नरेश मेवाडा को दूसरा स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया। वहीं बीएसएमओ डॉ. व्यास ने कहा की सभी चिकित्सा कार्मिक मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट मोड़ पर रहे। वहीं ब्लॉक कैथून में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बीसीएमओ डॉ प्रभाकर व्यास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बीसीएमओ डॉ प्रभाकर व्यास ने बताया कि इस ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक एवम विश्व जनसंख्या दिवस पर ब्लॉक के समस्त सीएचसी, पीएचसी और उपस्वास्थ्य केंद्रों की विभिन्न गतिविधिओ की समीक्षा की गई साथ ही में आने वाले समय के लिए मौसमी बीमारियों से बचने के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर अलर्ट रहने के लिए कहा। बीसीएमओ डॉ व्यास ने बताया कि ब्लॉक मीटिंग में सभी डॉक्टर्स और एएनएम एलएचवी सीएचओ को समय समय पर मिसिंग डिलीवरी,आशा शॉफ्ट,PCTS जिन चिकित्सा संस्थानों पर संस्थागत प्रसव नही हो रहे है, वहा पर डिलीवरी करवाने पर जोर दिया जाए। जिन पीएचसी पर डिलीवरी जीरो है उन चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को पाबंद किया। साथ ही पीसीटीएस का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ अपने अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखेंने हेतु और मौसमी बीमारियों के लिए कार्ययोजना बनाकर मेडिसिन किट और बाढ़ राहत के लिए रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन कर परिस्थितियो के लिए तैयार रहने एवम अन्य संसाधनों के साथ साथ दवाइयांओ का पूर्ण स्टोक रखने के निर्देश दिए गए।
बीपीएम नरेंद्र वर्मा ने मिसिंग इम्यूनाइजेशन , पीसीटीएस में पूर्ण रूप से एंट्री के लिए समस्त एएनएम और एलएचवी को निर्देश दिए गए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसएन मीना ने टीबी मुक्त अभियान कोंलेकर विस्तार से बताया साथ ही कम्युनिटी में ACF सर्वे और मौसमी बीमारियों के सर्वे को गति प्रदान करे, खांसी वाले मरीजों को स्पुटम टेस्ट के लिए नजदीकी अस्पताल में रेफर करे और लोगो को टीबी के प्रति जागरूक करने के दिशानिर्देश दिए। सीएचसी कैथून में सीबीनाट मशीन चालू हो गई है तो ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने के लिए भेजे। सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी एव उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंघल ने सभी अस्पतालों पीएचसी,सीएचसी में संस्थागत प्रसव बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगो को नसबंदी हेतु जागरूक कर परिवार कल्याण कैम्प में लाने एवं गर्भ-निरोधक साधनों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।। अभी दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चल रहा है ऊप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम मीना ने मौसमी बीमारियो जल जनित बीमारियो को लेकर चिकित्सा कार्मिकों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश के साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए एक्शन प्लान बनाकर तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिए बीसीएमओ सामर ने बताया की चिकित्सा विभाग कोटा के सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी एवम अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम मीना के द्वारा सभी चिकित्सा कार्मिकों को मीटिंग में डेंगू मलेरिया चिकन गुनिया के रोग की रोकथाम करने के लिए एमएलओ,टेमिपोस परिथ्रम का स्टोक पर्याप्त मात्रा में रखना एवं डेंगू रोकथाम के लिए कूलर परिंदे गमले को नियमित रूप से पानी को भरें एवं साफ करके सुखाकर काम में ले साथ ही क्लोरीन टैबलेट की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखना एवं आसपास नालियों में पानी इकट्ठा नहीं हो इसके लिए लिए आमजन को जागरूक करने के लिए पाबंद किया गया इसी के साथ सभी चिकित्सा कार्मिको को अलर्ट मोड पर रहने एवं सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियो एवम कार्मिकों को पाबंद किया। सभी चिकित्सा संस्थानों में आईईसी कॉर्नर बनाने एवम डेंगू का लार्वा प्रदर्शन करने के साथ ही मरीजों को इसके बारे विस्तार से बताने एवम आवश्यक सामग्री दवाएं की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी मरीजों एवम आमजन को जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए ब्लॉक लाडपुरा के समस्त एरिया में व्यापक रूप से आईईसी गतिविधियां की जाएं। सभी सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सकों,पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम ,सीएचओ आशाओ एवं अन्य चिकित्सा कार्मिकों को मौसमी बीमारियो को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। डॉ व्यास ने अभी मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार में कतही कोताई ना बरतने इसके लिए सभी चिकित्सा कार्मिकों को पाबंद किया गया। 1 जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक चलाए जा रहे टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर जानकारी दी। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में चल रहे हैं जनसंख्या नियंत्रण पकवाड़े के दौरान इस वर्ष परिवार कल्याण में बेस्ट काम करने वाली चिकित्सा संस्थान के प्रभारी को सम्मानित किया इस दौरान ब्लॉक लाडपुरा की सीएचसी कैथून को प्रथम स्थान पर आने पर सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश सामर व दूसरे स्थान पर सीएचसी मंडाना प्रभारी डॉ नरेश मेवाडा एवम एलएचवी को सामानित किया । इसके अलाव पीएससी गोदलियाहेडी से डॉक्टर गोविंद मीणा ,अरंडखेड़ा से डॉक्टर तस्नीम कौसर को सम्मानित किया। मीटिंग में सीएचसी कैथून प्रभारी डॉ राजेश सामर,नरेश मेवाडा, डॉ गोविंद मीना ,बीपीएम रश्मि ओझा, एसटीएस संदीप सांख्य, बीएचएस गिरधर गोपाल, आशा सुपर व ,नर्सिंगऑफिसर विनीत नंदवाना के साथ साथ क्षेत्र की समस्त ब्लॉक कैथून के समस्त सुपर एमओआईसी,सीएचओ,एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।