सांगोद, कोटा 
एक पखवाड़े बाद शनिवार को सांगोद व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम से किसानों के चेहरे खिल उठे। फसलों में बारिश अमृत बनकर बरसी। धान उत्पादक किसानों के चेहरे पर भी थोड़ी राहत नजर आई। करीब पौन घंटे तक मूसलाधार बारिश से सड़कों व गलियों में भी कई फीट पानी बह निकला। बच्चों व युवाओं ने भी बड़े दिनों बाद हुई तेज बारिश में भीगने का जमकर लुत्फ उठाया। बारिश के बाद लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली। शनिवार को बारिश के आसार दोपहर बाद से ही दिख रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे एकाएक काली घटाएं आसमान में उमड़ आई। दिन में भी अंधेरा जैसा हो गया। मूसलाधार बारिश का दौर करीब पौन घंटे तक चला। इसके बाद भी रूक-रूककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इस दौरान शहर के अधिकांश नाले ओवरफ्लो होकर बहने लगे। सड़कों व गलियों में भी कई फीट पानी भर गया। पानी उतरने के बाद कीचड़ में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार की बारिश ने खेतों में फसलों को राहत पहुंचाने का काम किया। इससे किसानों के चेहरे पर भी खुशी झलक आई।