कोटा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास ने किया शुभारंभ आमजन से मामले सुलझाने की अपील

कोटा

कोटा न्यायालय परिसर में आज इस वर्ष की दूसरी लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास ने किया इस मौके पर उन्होंने सभी लंबित मामलों को लोक अदालत के जरिए सुलझाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोक अदालत में वह सभी मामले सुलझ जावे जिनका निर्णय होने में स्थायी अदालत में देरी हो रही है। उनका कहना था कि लोक अदालत में होने वाला फैसला स्थायी होता है।जिसकी ऊपरी अदालत में भी सुनवाई नही होती। लोक अदालत में न्याय सस्ता व सुलभ होता है। इससे पूर्व न्यालालय परिसर में लोक अदालत का मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस लोक अदालत में में विभिन्न बैंकों एवं न्यायालय के 21 हजार मामले रखे गए है।