iQOO Neo 9s Pro+ चाइना में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किए गए iQOO Neo 9s Pro के प्रीमियम मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। फोन का डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। स्मार्टफोन के लिए 16 जुलाई से पहली सेल लाइव हो रही है। इसे अगले हफ्तों में भारत सहित दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Neo 9s Pro+ चाइना में लॉन्च हो गया है। इसे मई में लॉन्च किए गए iQOO Neo 9s Pro के प्रीमियम मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन एक डेडिकेटेड Q1 चिपसेट, सिक्योरिटी के लिए एक अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 6K कैनोपी VC लिक्विड कूलिंग और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। फोन कई स्टोरेज वेरिएंट में आया है।
iQOO Neo 9s Pro+ स्टोरेज वेरिएंट
- 12GB + 256GB RMB 2,999 (लगभग 34,500 रुपये)
- 12GB + 512GB RMB 3,399 (लगभग 39,200 रुपये)
- 16GB + 256GB RMB 3,299 (लगभग 38,000 रुपये)
- 16GB + 512GB RMB 3,699 (लगभग 42,600 रुपये)
- 16GB + 1TB RMB 4,099 (लगभग 47,200 रुपये)
स्मार्टफोन के लिए 16 जुलाई से पहली सेल लाइव हो रही है। इस फोन को फिलहाल, भारत में लाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसे भारत सहित तमाम मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Neo 9s Pro+ के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स, रेजॉल्यूशन 2800×1260 पिक्सल है।