Oppo ने भारत में रेनो 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं जो कि रेनो 12 और रेनो 12 प्रो हैं। कुछ दिन पहले ही सीरीज को चाइना में पेश किया गया था। भारत में लॉन्च हुए वेरिएंट चाइनीज वेरिएंट से कुछ मामलों में अलग हैं। इनकी सेल 25 जुलाई से लाइव हो रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने भारत में रेनो 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं जो कि रेनो 12 और रेनो 12 प्रो हैं। कुछ दिन पहले ही सीरीज को चाइना में पेश किया गया था। भारत में लॉन्च हुए वेरिएंट चाइनीज वेरिएंट से कुछ मामलों में अलग हैं। इस सीरीज को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है। यह पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Reno 11 सीरीज की सक्सेसर है।
OPPO Reno 12 सीरीज कीमत और सेल
OPPO Reno 12 प्राइस
- वेरिएंट- 8GB+256GB- 32,999 रुपये
- कलर- सनसेट पीच, मैट ब्राउन, एस्ट्रो सिल्वर
Reno 12 Pro प्राइस
- 12GB+256GB - 36,999 रुपये
- 12GB+512GB- 40,999 रुपये
- कलर- सनसेट गोल्ड, स्पेस ब्राउन प्रो
इन दोनों स्मार्टफोन के लिए पहली सेल 25 जुलाई से लाइव होने वाली है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल साइट से लिया जा सकेगा।
Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.7 इंच FHD+ की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।