विद्यालय का ताला लगाकर प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने का जताया विरोध
स्कूल परिसर के लिए आवंटन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग
बूंदी। तालेड़ा उपखंड के सप्तीजा राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका को निलंबित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला लगाकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से कर रही है। जबकि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने महिला शिक्षिका को बिना कारण बताएं निलंबन का आदेश जारी कर दिया हैं। ग्रामीणें ने बताया कि 15 साल बाद कोर्ट में अतिक्रमण के मामले मे आवंटित स्कूल भूमि को अतिक्रमण मुक्त का आदेश दिया था। जिस पर तालेड़ा एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम ने आनन फानन में विद्यालय को आवंटित जगह के स्थान पर अन्यत्र जगह को अतिक्रमण मुक्त करवा गया हैं।
राजस्व विभाग के अधिकारियों की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त हैं। प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निलंबित करने को सरासर अनुचित बताते हुए ग्रामीणों की मांग हैं कि प्रधानाध्यापिका का निलंबन रद्द किया जाए साथ ही जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उन्हें अतिक्रमण हटाने का नोटिस देकर प्रशासन अतिक्रमण हटाए जाएं। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की और विद्यालय का ताला खुलवाया।