मुल्‍तानी म‍िट्टी और एप्‍पल साइडर व‍िनेगर की मदद से त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करने में मदद म‍िलती है। मुल्‍तानी म‍िट्टी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। मुल्‍तानी म‍िट्टी की मदद से त्‍वचा की गंदगी, अशुद्ध‍ियों और व‍िषाक्‍त पदार्थों को दूर करने में मदद म‍िलती है। एप्पल साइडर विनेगर त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखता है, जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है। बाजार में म‍िलने वाले फेस पैक्‍स में बहुत सारे केम‍िकल्‍स म‍िलाए जाते हैं। ये केम‍िकल्‍स त्‍वचा को खराब कर देते हैं। मुल्‍तानी म‍िट्टी और एप्‍पल साइडर व‍िनेगर जैसे प्राकृत‍िक इंग्रीड‍िएंट्स त्‍वचा को हेल्‍दी रखने में मदद करते हैं। मुल्‍तानी म‍िट्टी और एप्‍पल साइडर व‍िनेगर के म‍िश्रण से बने फेस पैक ज्‍यादातर स्‍क‍िन टाइप्‍स को सूट करेगा। 

मुल्‍तानी म‍िट्टी और एप्पल साइडर विनेगर से फेस पैक कैसे बनाएं?- Multani Mitti and Apple Cider Vinegar Face Pack

मुल्‍तानी म‍िट्टी और एप्पल साइडर विनेगर से फेस पैक बनाना बहुत आसान है। यह पैक त्‍वचा की गहराई से सफाई करता है और त्‍वचा को ताजगी और निखार देता है। इसे बनाने का तरीका आसान है-

सामग्री:

 
  • 2 चम्‍मच मुल्‍तानी म‍िट्टी 
  • 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर व‍िनेगर  
  • 2 चम्मच गुलाब जल 

विधि:

  • 2 चम्‍मच मुल्‍तानी म‍िट्टी पाउडर को एक साफ बर्तन में न‍िकाल लें। 
  • अब म‍िश्रण में 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर व‍िनेगर डालें। 
  • अब म‍िश्रण में गुलाब जल म‍िलाएं ताक‍ि कोई गांठ न बने। 
  • म‍िश्रण में चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  • आंखों और होंठों के आसपास की नाजुक त्‍वचा से बचें। 
  • इस म‍िश्रण को 15 से 20 म‍िनटों तक लगाएं और म‍िश्रण को सूखने दें। 
  • जब फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 
  • चेहरे को हल्‍के हाथों से माल‍िश करते हुए फेस पैक को हटाएं।     
  • हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

फेस पैक को लगाते समय ये गलती न करें- Mistakes to Avoid While Using Face Pack 

  • चेहरे को बिना साफ किए फेस पैक लगाने से बचें। 
  • फेस पैक को अधिक समय तक लगाकर न रखें। फेस पैक को 15 से 20 म‍िनट से ज्‍यादा न लगाएं।
  • फेस पैक की बहुत मोटी परत न लगाएं।
  • पैक को सूखने के बाद चेहरे को जोर से मलने से बचें। चेहरे को हल्‍के हाथ से साफ करें। 
  • हफ्ते में 1-2 बार फेस पैक लगाना पर्याप्त होता है। इससे ज्‍यादा बार फेस पैक लगाने से बचें। 
  • फेस पैक धोने के बाद त्वचा को नमी देने के ल‍िए क्रीम या लोशन लगाएं। इससे त्‍वचा हाइड्रेट रहेगी। 
  •  फेस पैक लगाने के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें।

मुल्‍तानी म‍िट्टी और एप्पल साइडर विनेगर के फेस पैक के फायदे- Multani Mitti and Apple Cider Vinegar Face Pack Benefits 

  1. यह फेस पैक त्वचा की गहराई से सफाई करता है और अशुद्धियों को निकालता है।
  2. इस फेस पैक से एक्‍ने को कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है और एक्‍ने को रोकने में मदद म‍िलती है। 
  3. यह फेस पैक त्वचा को ताजगी और ठंडक प्रदान करता है। इस फेस पैक से त्वचा का निखार बढ़ता है।
  4. यह फेस पैक त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार रहती है।
  5. यह पैक त्वचा के अतिरिक्त तेल को कंंट्रोल करता है और डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है।  

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।