संविदाकर्मी को सम्मान के साथ दी विदाई ---- इटावा पंचायत समिति प्रधान की पहल इटावा इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना ने अनूठी पहल करते हुए सविदाकर्मी की सेवा पूर्ण होने पर उनका सम्मान कर विदाई दी गई। मनरेगा योजना के तहत 2008 से भंवर सिंह सौलंकी पद ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पचायत बालूपा में कार्यरत थे। उनकी 60 वर्ष की उम्र होने के कारण दिनांक 12 जून को सेवानिवृत हुए। इस उपलक्ष में प्रधान रिंकू मीना ने अनूठी पहल से संविदा पर कार्यरत रहे सौलंकी की पंचायत समिति प्रांगण में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राजेश जाटव, लेखाधिकारी बृजराज मीणा व सहायक अभियन्ता सर्वेश कुमार ने सम्मान स्वरूप 51000/-रूपयंे नकद दिये एवं ढोल, आतिशबाजी के साथ भवंर सिंह सौलंकी को विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधान रिंकू मीणा ने कहा की संविदा कार्मिक भी हमारे पंचायत समिति परिवार का मुख्य स्तम्भ है उन्हे भी ससम्मान विदाई दी जानी चाहिए। कार्यक्रम में समस्त पंचायत समिति स्टाफ ,मनरेगा स्टाफ, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।