एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हुंडई ने एक्सटर का Knight Edition लॉन्च किया है। नाइट एडिशन में रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स ब्लैक मेटल फिनिश हुंडई और एक्सटर बैज और टेलगेट पर एक्सक्लूसिव नाइट एम्बलम जैसी अन्य खूबियां भी दी गई हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और टाटा पंच से है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
Hyundai Motor India Limited भारतीय बाजार में Exter SUV के एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है। कंपनी ने अब तक एक्सटर की 93 हजार से ज्यादा यूनिट बेची हैं। एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हुंडई ने एक्सटर का Knight Edition लॉन्च किया है। ये माइक्रो एसयूवी निर्माता के लिए काफी सफल रही है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और टाटा पंच से है।
Hyundai Exter का Knight Edition
एक्सटर नाइट एडिशन में मुख्य रूप से ब्लैक-आउट फ्रंट फेशिया जैसा बोल्ड डार्क एक्सटीरियर मिलता है, जिसमें आगे और पीछे के बंपर पर स्पोर्टी रेड इन्सर्ट हैं। स्टैन्डर्ड एक्सटर में ग्रे स्किड प्लेट्स पूरी तरह से ब्लैक हैं और टॉप मॉडल, SX (O) में 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं।