बूंदी। सदर थाना पुलिस ने जुआ दावं लगाकर खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37940 रुपये बरामद किये है। शुक्रवार को देवकरण उ.नि. मय जाप्ता थाने से रवाना होकर कस्बा बूंदी पहुंचा जहां खास मुखबिर ने जर्ये मोबाईल सूचना दी कि दयानन्द कोलोनी बीबनवां रोड बूंदी में सदानन्द पुत्र बाबूलाल मीणा के मकान में ताश के पत्तो पर जुआं खिला रहा है। इस इत्तिला पर रवाना होकर पुलिस अधीक्षक बूंदी के कार्यलय पहुंचा और मुखबिर की इतिला से अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मकान सदानन्द मीणा का तलाशी वारंट जारी किया। तलाशी वांरट प्राप्त कर रवाना होकर मय जाप्ता के दयानन्द कोलोनी बीबनवां रोड मकान सदानन्द पुत्र बाबूलाल मीणा के पर पहुंचा तो काफी लोगो की भीड एकत्रित हो गई। कानून व्यवस्था को देखते हुए मकान के बाहर भी जाप्ता तैनात किया गया। सदानन्द मीणा को सर्च वारंट की कॉपी देकर मकान तलाशी ली तो मकान के पिछले वाले कमरे में 7-8 व्यक्ति ताश खेलते मिल।े जिनको पकडा जर्ये धारा 105 बीएनएसएस की पालना करते हुए चैकिंग की तो महावीर पुत्र मोहन लाल जाति वाल्मिकि उम्र 34 साल निवासी मेडिकल कोलोनी छत्रपुरा बूंदी, रामलाल पुत्र बिरधीलाल मीणा उम्र 43 साल निवासी कानिहेडा थाना रायथल जिला बूंदी, सियाराम पुत्र हीरालाल मीणा उम्र 34 साल निवासी माटून्दा रोड बूंदी, रमाशंकर पुत्र रामस्वरुप गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मायजा थाना के. पाटन जिला बूंदी, बद्री लाल पुत्र गोपीराम मीणा उम्र 45 हाण्डीहेडा थाना रायथल जिला बूंदी,  सदानन्द पुत्र बाबूलाल मीणा उम्र 24 साल निवासी दयानन्द कोलोनी बूंदी, किशन पुत्र लादू लाल माली उम्र 28 साल निवासी माटून्दा थाना सदर बूंदी,  हरिओम पुत्र बिरधी लाल मीणा उम्र 25 साल निवासी मायजा थाना रायथल जिला बूंदी के होना बताया जिनके कब्जे में कुल रकम 37940 रुपये व ताश के 52 पत्ते मिले जिनको मौके पर गिरफ्तार किया व आरोपियो की कुल 6 मोटरसाकिल को एमवी एक्ट में जब्त की जाकर धारा 3/4 आरपीजीओ में कार्यवाही जारी है।
पुलिस के विशेष प्रयास- इंचार्ज थाना सदर देवकरण उ.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जुआ खेलने वाले 8 आरोपी, राशि 37940 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुलजमानो का जुर्म काबिल जमानत होने से जामिन पेश कर पर सकुशल जमानत पर रिहा किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं